शब्बीर अहमद, भोपाल। चारधाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने श्रद्धालुओं के निधन पर दुख जताया है। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

केदारनाथ के कपाट खुलते ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं चारधाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की जाम में फंसने से मौत हो गई। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की बात कही है।

बाबा केदारनाथ का अनोखा भक्त: साइकिल से यात्रा पर निकला MP का युवक, 15 दिन में पहुंचेगा Kedarnath धाम

सीएम डॉ यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के जाम में फंसने से हुए असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

कई हिमालयी क्षेत्रों में 11 साल बाद मई में बर्फबारी… केदारनाथ के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा- यात्रा में फंसे प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नंबर 011-26772005 , 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H