Bihar Accident News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यह हादसा साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शिवचंद्रपुर ढाला के पास एनएच-31 फोरलेन पर हुआ, जहां बनारस से बोरिंग पाइप लेकर लौट रही एक पिकअप वैन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार, पिकअप में सवार सात लोग भागलपुर जिले के बीरबना गांव के निवासी थे और सभी बनारस से बोरिंग का काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान शिवचंद्रपुर ढाला के पास उनकी पिकअप को एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मो. तनवीर, मो. कमाल और मो. नवाब के रूप में हुई है। पिकअप चालक की भी इस हादसे में मौत हो गई। वहीं, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पिकअप में फंसे शवों को बाहर निकाला। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और परिजनों की सहायता से मृतकों की पहचान की गई।

थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों को हर संभव जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया था। पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी चालक की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- दीपावली पर दंगा! नालंदा में पटाखे की चिंगारी से भड़की सांप्रदायिक आग, जमकर पथराव, आधा दर्जन लोग घायल