MP Road Accident: मध्य प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्योपुर में पूर्व मंत्री के भांजे ने दम तोड़ दिया। मंडला में बोलेरो और ट्रक की टक्कर से एक की सांस उखड़ गई। बड़वानी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक काल की गाल में समा गया। अनूपपुर में कार खंभे से टकरा गई और अमरवाड़ा में ड्राइवर को नींद झपकी आने से बस पलट गई।

श्योपुर में पूर्व मंत्री के भांजे की सड़क हादसे में मौत

आरिफ शेख, श्योपुर। जिले के करहाल थाना क्षेत्र के सिलपुरी गांव के पास भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल बताया जा रहा है। मृतक की पहचान देवेंद्र रावत के रूप में हुई है। जो रिश्ते में पूर्व मंत्री रामनिवास रावत का भांजा बताया जा रहा है। फिलहाल करहल थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

अनूपपुर में खंभे से टकराई कार, 6 घायल

न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ की ओर जा रही एक कार, स्कूटी को बचाने के चक्कर में खंभे से जा भिड़ी। कार में छह लोग सवार थे। यह सभी दिल्ली से अनूपपुर ट्रेन से आये थे जिसके बाद कार से जा रहे थे। कोतमा हाइवे के पास यह हादसा हुआ। सभी को मामूली चोट आई है। जिन्हें कोतमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कार में बीजेपी जिला महामंत्री पोस्टर लगा हुआ था।

मंडला में बोलेरो और ट्रक की टक्कर, एक की मौत, 11 जख्मी

पवन राय, मंडला। जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। ग्राम समनापुर के पास एक बोलेरो और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नैनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद, चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल मंडला रेफर किया गया है।

ट्रक ड्राइवर फरार, क्लीनर घायल

नैनपुर एसडीओपी मनीष राज ने बताया कि मंडला की ओर से जा रही बोलेरो (क्रमांक MP 22 BA 1322) की नैनपुर की ओर से आ रहे ट्रक (क्रमांक MP 09 GA 5549) से भिड़ंत हुई। बोलेरो में सिवनी जिले के मालनवाड़ा गांव के निवासी सवार थे, जबकि ट्रक में अनाज की बोरियां लदी थीं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, ट्रक क्लीनर घायल हो गया। वाहनों की भिड़ंत के कारण नैनपुर-मंडला मार्ग पर लंबा जाम लग गया। नैनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

बड़वानी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत

समीर शेख, बड़वानी। जिला मुख्यालय के समीप बायपास पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार क्षितिज शर्मा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शहर के भगवान नगर निवासी क्षितिज शर्मा किसी काम से बायपास पर गए थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अमरवाड़ा में नींद की झपकी से बस पलटी, 6 घायल

सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। सोमवार रात करीब 3 बजे टीकमगढ़ से छिंदवाड़ा की ओर जा रही सवारी बस ग्राम तेंदनी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें करीब 6 लोग घायल हो गए। 2 लोग गंभीर रूप घायल है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद नरसिहपुर रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। साथ ही चालक को नींद की झपकी भी लगी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जाकर पलट गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H