लुधियाना. लुधियाना में बारिश राहत के साथ आफत बनकर आई. बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन इस दौरान करंट लगने से बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. सुबह बारिश के कारण चौड़ी सड़क पर पानी भर गया. 8 वर्षीय दिवांशु सुबह बारिश बंद होने के बाद पास की दुकान पर सामान लेने गया.
जब वह मेन रोड पर बिजली के खंभे के पास से निकला तो उसे करेंट लग गया और वह अचानक नीचे गिर गया. खंभे के आसपास काफी दूर तक पानी में भी करंट आ रहा था, जिसकी वजह से 10 मिनट तक उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया.
परिवार के सदस्य व अन्य लोग उसे लेकर सीएमसी अस्पताल गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दिवांशु का आज शुक्रवार को बर्थडे था. वहीं हरिकरतार कालोनी में लोगों के घरों के अंदर दो-दो फुट पानी जमा हो गया, जिसकी वजह से रसोई में रखो इंवर्टर से पानी में करंट आ गया और मल्होत्रा (42 वर्ष) की करंट मीनू लगने से मौत हो गई. वहीं, विजय नगर इलाके में घर के बाहर बनी कॉस्मैटिक शॉप के शटर से करंट लगने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुनील कुमार के रूम में हुई है. नीलम ने बताया कि उसका पति सुनील कुमार फैक्टरी में काम करता है. उनके 2 बच्चे हैं.
- अयोध्या में दिखेगा अद्भुत नजाराः रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स और CCTV से होगी निगरानी
- इंदौर में पार्षदों के विवाद ने पकड़ा तूल: यादव समाज का आरोप- ‘मूल सरनेम की जगह यादव का इस्तेमाल कर रहे जीतू’, CM डॉ. मोहन को लिखा पत्र
- CM डॉ मोहन यादव कल बड़वानी को देंगे 2600 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमिपूजन
- जेल नहीं जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप: हश मनी केश में मिली बड़ी राहत, सभी मामलों में बिना शर्त हुए रिहा
- फोर्टिफाइड चावल के अवैध भंडारण मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन दुकानें सील, 310 क्विंटल चावल से लदा ट्रक जब्त