लुधियाना. लुधियाना में बारिश राहत के साथ आफत बनकर आई. बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन इस दौरान करंट लगने से बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. सुबह बारिश के कारण चौड़ी सड़क पर पानी भर गया. 8 वर्षीय दिवांशु सुबह बारिश बंद होने के बाद पास की दुकान पर सामान लेने गया.

जब वह मेन रोड पर बिजली के खंभे के पास से निकला तो उसे करेंट लग गया और वह अचानक नीचे गिर गया. खंभे के आसपास काफी दूर तक पानी में भी करंट आ रहा था, जिसकी वजह से 10 मिनट तक उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया.

परिवार के सदस्य व अन्य लोग उसे लेकर सीएमसी अस्पताल गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दिवांशु का आज शुक्रवार को बर्थडे था. वहीं हरिकरतार कालोनी में लोगों के घरों के अंदर दो-दो फुट पानी जमा हो गया, जिसकी वजह से रसोई में रखो इंवर्टर से पानी में करंट आ गया और मल्होत्रा (42 वर्ष) की करंट मीनू लगने से मौत हो गई. वहीं, विजय नगर इलाके में घर के बाहर बनी कॉस्मैटिक शॉप के शटर से करंट लगने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुनील कुमार के रूम में हुई है. नीलम ने बताया कि उसका पति सुनील कुमार फैक्टरी में काम करता है. उनके 2 बच्चे हैं.