हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां जहरीली गैस रिसाव की चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. गैस के रिसाव के चलते पिता समेत 2 बेटों की मौत हुई है. घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला महोबा जनपद में खन्ना थाने के मवई का है.
इसे भी पढ़ें: अतीक की हत्या के सवाल पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- ये सवाल पुलिस और सरकार से पूछना चाहिए
जानकारी के मुताबिक कुएं के अन्दर पिता-पुत्र मोटर खोल रहे थे. इसी दौरान कुएं से गैस रिसाव होने लगा. जिससे पिता-पुत्र बेहोश हो गए. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां तीनों को भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने पिता समेत दोनों बेटों को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक की काली कमाई के कुबेरों पर एक्शन नहीं, ED की छापेमारी के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
मृतकों के परिजन रामकरण ने बताया कि कुएं में मोटर खोलने के लिए पहले देवेन्द्र उतरा था, लेकिन जब वह वहीं गिर गया तो उसका भाई चन्द्रप्रकाश उसे बचाने के लिए उतरा, लेकिन जब वह भी वहीं रह गया तो 58 वर्षीय पिता वीरेन्द्र कुएं में उतरा था. तीनों के बाहर नहीं निकला सके पुलिस ने मौके पर आकर तीनों को बाहर निकलवाया. गंभीर हालत में जिले के मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक की काली कमाई के कुबेरों पर एक्शन नहीं, ED की छापेमारी के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक