रेणु अग्रवाल, धार. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई है. कुछ ही दिनों में चुनाव होने हैं. जिसको लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर आज शनिवार को धार जिले के मनावर विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में 3 दीपावली मनाएगा.
BJP का संकल्प पत्र जारी: CM शिवराज ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- जैसे काम करोगे वैसा ही मामा दिखेगा
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि एक दीपावली कल मनाएंगे, दूसरी 3 दिसंबर को यहां भाजपा सरकार बनने के बाद और तीसरी दीपावली आपको 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मनानी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भारतीय संस्कृति का अपमान किया है.
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया, महाकाल लोक बनाया, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया, बाबा केदार धाम और मां विंध्यवासिनी के तीर्थ क्षेत्र बनाएं, करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाया, कश्मीर में मां शारदा पीठ की फिर से पुनः प्रतिष्ठा की और नए संसद भवन में सेंगोल लगाकर भारतीय संस्कृति का सम्मान करने का काम किया.
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ जी को कांग्रेस ने यहां अपना नेता बनाया है. लेकिन वो आपके भले के लिए काम नहीं करेंगे. क्योंकि उनके मन में है नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना और सोनिया गांधी जी के मन में है, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना. उन्होंने कहा कि जो अपने बेटे-बेटियों के लिए काम करते हैं वो देश और प्रदेश का कभी भला नहीं कर सकते.
अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 3 परिवार है – कमलनाथ जी का, बंटाधार दिग्विजय जी का, तीसरा है राहुल और सोनिया गांधी का गांधी परिवार. हमारे यहां कहा जाता है कि तीन तिगाडा, काम बिगाड़ा. यहां आदेश गांधी परिवार का चलता है, निर्देश कमलनाथ जी का चलता है और गलती होने पर चांटा दिग्विजय सिंह को लगा देते हैं.
शाह ने कहा कि ये कपड़ा फाड़ राजनीति मध्य प्रदेश का भला नहीं कर सकती. कांग्रेस दलित और आदिवासी विरोधी हैं. ये इतने साल सत्ता में रहे, लेकिन इन्होंने कभी भी किसी ट्राइबल को राष्ट्रपति नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने उड़ीसा की गरीब घर की ट्राइबल बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को महामहिम राष्ट्रपति बनाकर, देश भर के आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है. 17 नवंबर को मतदान होगा, इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी और प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला हो जाएगा. फिलहाल चुनाव से पहले नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, साथ ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक