नवांशहर. गांव मल्लपुर अड़कां में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक अवतार सिंह (42) का अपनी पत्नी सोनिया (32) से किसी बात को लेकर झगड़ा रहता था. अवतार सिंह की 2 लड़कियां हैं जिसमें एक इस घटनाक्रम में मार गई व दूसरी स्कूल गई थी.
गांव वासियों ने बताया कि बुधवार सुबह अवतार सिंह, पत्नी सोनिया व लड़की ने किसी बात को लेकर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया. जब इस घटना की जानकारी गांववासियों को मिली तो सोनिया व नाबालिग लड़की को बिना देरी के नवांशहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया. जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. अभी गांव वासी अस्पताल में ही थे कि गांव से एक और दुखदाई खबर मिली कि सोनिया का पति अवतार सिंह भी गांव की नहर के समीप बेहोश पड़ा है.
अवतार सिंह को उपचार के लिए नवांशहर के सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया तहां उपचार के दौरान अवतार की भी मौत हो गई है. अब अवतार सिंह अपने पीछे बुजुर्ग मां और एक नाबालिग लड़की को छोड़ गया है. थाना सदर नवांशहर में तैनात एएसआई महिंदर पाल ने बताया कि सोनिया व लड़की के शव को नवांशहर के मोहल्ला पंडोरा स्थित श्मशान भूमि में बने शवगृह में रखवा दिया गया है जबकि अवतार सिंह के शव को नवांशहर के सिविल अस्पताल में बने शवगृह में रखवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक अवतार सिंह की बहन आस्ट्रेलिया में रहती है. उसके आने के बाद तीनों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
- माओवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त…
- मां नर्मदा किनारे मोहन सरकारः महेश्वर में 24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक, प्रदूषण से जुड़े प्रस्तावों पर होगा मंथन
- ‘सौरभ शर्मा की जान को खतरा बरकरार’, जीतू पटवारी का हमला- परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्रियों से क्यों नहीं हुई पूछताछ?
- पाप, पुण्य और पॉलिटिक्स : ‘कुछ अपने पाप धोने के लिए जाते हैं, हम तो पुण्य कमाने और दान करने कुंभ जाएंगे’… कहां है अखिलेश का निशाना?
- Rajasthan News: राजस्थान की वंशिका को मिला ‘यूथ आइकॉन अवार्ड,’ मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित