कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। तस्वीरों में दिख रहा यह कोई 12-14 साल का छोटा बच्चा नहीं बल्कि यह 28 साल का PGDM पासआउट होनहार अंकेश है। अंकेश की हाइट 3 फुट 7 इंच होने के चलते इन्हें नौकरी नही मिल रही थी। अंकेश की हाइट कम होने के कारण लोग अक्सर ताना मारते थे। वहीं आज ग्वालियर का यूथ आइकन बन गया है। अंकेश अपने मां के आधार कार्ड के काम के लिए ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के पास गए थे। जब विधायक ने उसके बारे में जाना तो वह भी हैरान रह गए। विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए अंकेश की पर्सनैलिटी,पढ़ाई के बारे में बताते हुए जॉब के लिए मदद करने की अपील की। बस फिर क्या था अंकेश को दर्जनों नौकरी के ऑफर आने लगे।
अंकेश को लेकर विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि वह ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का यूथ आइकन हैं। ऐसे में जब उन्हें मालूम चला कि वह पढ़ाई में होशियार हैं, लेकिन उसे रोजगार नहीं मिल रहा तो मेरी ओर से यह छोटा प्रयास किया। ऐसे में लोगों को भी धन्यवाद देता हूं, जो इसकी मदद के लिए आगे आए हैं। विधायक पाठक ने अंकित को आने वाले दिनों में 1 दिन का विधायक बनाने का भी ऐलान कर दिया है। उस दिन विधायक प्रवीण पाठक अवकाश पर रहेंगे और पूरे दिन अंकेश क्षेत्र के लोगों की समस्या के साथ प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगा।
आईएएस ऑफिसर बनकर देश सेवा का सपना
Lalluram.Com की टीम अंकेश के घर पहुंची और उसके जीवन के बारे में जाना तो उसने अपने सपनों के बारे में खुलकर बताया। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपील करते हुए गुहार लगाई है कि उसका परिवार शुरू से ही आर्थिक संकट के दौर से गुजरा है। ऐसे में उसका आईएएस ऑफिसर बनने का सपना चकनाचूर होता हुआ नजर आ रहा है। यदि सीएम उसकी मदद करते हैं तो वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है।
मप्र में किसान परेशान: खरीदी केंद्र में गेहूं को अमानक बताकर किया रिजेक्ट, तो ट्रैक्टर ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए किसान, पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की
मां बीड़ी के कारखाने में करती है काम
अंकित की जिंदगी की यह कहानी लोगों के लिए एक बड़ा संदेश है क्योंकि उसकी मां बीड़ी के एक कारखाने में काम करती है और पिता एक सिलाई की दुकान चलाते हैं ऐसे में शरीर का विकास नहीं होना और फिर पढ़ाई के बावजूद नौकरी ना मिल पाना घर के लोगों के साथ ही अंकेश के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका था। लेकिन अब वह ऑफर वाली जगहों पर जाकर इंटरव्यू दे रहा है और जल्द ही किसी दफ्तर या कम्पनी में नौकरी करता हुआ भी दिखाई देगा। हालांकि अंकेश ड्रीम है कि वह तैयारी करके आईएएस ऑफिसर बने और देश की सेवा करें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें