Rohtas Accident News: बिहार के रोहतास जिले में बीते सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां नोखा थाना क्षेत्र के आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई. स्कॉर्पियो पर बीईओ दावथ का स्टीकर लगा था.

तीनों दोस्तों की घटनास्थल पर मौत

मृतकों की पहचान मुजनू गांव निवासी मंतोष कुमार (20), भुअर कुमार (18) और सजन कुमार (22) के रूप में हुई है. ये सभी दोस्त थे. तीनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार ये सभी एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान रात 10 बजे के करीब आरा स्टेट हाइवे पर स्कॉर्फियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नोखा थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने तीनों का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

थानाध्यक्ष दिनेश मलाकार ने बताया कि, वाहन पर लगे बीईओ के बोर्ड की भी जांच की जा रही है. एक साथ तीन युवकों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सीमेंट के बोरे में लिपटा 2 मजदूरों का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी