एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में गुरुवार को उस वक्त कोहराम मच गया जब बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने शादी समारोह से लौट रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक वेटनरी डॉक्टर भी शामिल है। सभी युवक शादी में शामिल होकर खुशी-खुशी घर लौट रहे थे, लेकिन उनकी यह खुशी मातम में बदल गई।

READ MORE: 4 महीने से दर-दर भटक रही मां…बोली- वकील ने बेटी का ब्रेनवाश किया है… रोते-बिलखते SP ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहार- मेरी बेटी लौटा दो

हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह भयावह हादसा हुआ। 

READ MORE: खंडवा में अनियंत्रित कार ने 2 बाइक को मारी टक्कर: हादसे में 4 घायल, गुस्साई भीड़ ने एसआई को पीटा, Video वायरल 

इधर टक्कर के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। बजरंगगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H