अमृतसर. सिटी पुलिस के सीआईए स्टाफ ने हथियारों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी जट्ट गैंग के गैंगस्टर निकले हैं. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से हथियार और गोली सिक्का बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी विभिन्न पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर और पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपी इस समय सीआईए स्टाफ में पुलिस रिमांड पर है. आरोपी हथियारों से लैस होकर पॉश इलाका बसंत एवेन्यू में घूम रहे थे और किसी बड़ी वारदात की योजना बन चुके थे. आरोपियों की गिरफ्तारी से बड़ी वारदात होने से टल गई है.

एसीपी इन्वेस्टिगेशन कुलदीप सिंह ने बताया है कि सीआईए स्टाफ अमृतसर सिटी 2 के एएसआई बलिजंदर सिंह को सूचना मिली थी तीन युवक हथियारों से लैस होकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बसंत एवेन्यू इलाका में घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार की रात को बसंत एवेन्यू में घेरा बंदी की गई.

हैप्पी जट्ट गैंग

इस दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सागर तरनतारन रोड, शरणजीत सिंह उर्फ सूरज निवासी भिंडर कॉलोनी गांव गुरु वाली तरनतारन रोड, मनप्रीत सिंह उर्फ रोहित उर्फ रंधावा निवासी पावर कालोनी मजीठा रोड के रूप में हुई है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बर एक मैगजीन दो देसी पिस्तौल 45 बोर, दो मैगजीन, दो जिंदा कारतूस 32 बोर और 17 जिंदा कारतूस 45 बोर के बरामद किए गए हैं. इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H