शब्बीर अहमद,भोपाल/प्रीत शर्मा,मन्दसौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया क्षेत्र के बर्री स्टेडियम के पीछे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चियों की मौत हो गई है. सीएम शिवराज ने घटना पर दुख जताया है. 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं मंदसौर जिले में तेज रफ्तार कार के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल है. मरने वाले में एक सरपंच भी शामिल है.
पानी के गड्ढे में डूबने वाली तीनों बच्चियां
भोपाल के बैरसिया क्षेत्र के बर्री स्टेडियम के पीछे पानी के गड्ढे में डूबने वाली तीनों बच्चियां पादरी मोहल्ले के रहने वाली थी. बताया गया कि तीनों परिवार से छिपकर गड्ढे में नहाने गई थी. तीनों के शव निकाल लिए गए हैं. तीनों की उम्र 7 से 12 साल के बीच है. इनमें से एक लड़की अपने रिश्तेदार के यहां आई थी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.
सीएम शिवराज ने कहा कि भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में डूबने से 3 बच्चों के असमय निधन का समाचार हृदय विदारक है. ईश्वर से मासूम बच्चों की आत्मा को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
सड़क हादसे में सरंपच समेत 2 लोगों की मौत
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के बोलिया-बिशनिया रोड़ पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मृतक राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के निवासी है. सभी जोगणिया माता से दर्शन कर लौट रहे थे. एक मृतक का नाम हुसैन लाल मीणा जो कि राजस्थान के प्रतापगढ़ के समीप किसी गांव का सरपंच था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक