लखनऊ. दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त अभियान में राष्ट्रीय राजधानी से दो नाबालिगों सहित तीन लड़कियों को बरामद किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, तीनों लड़कियों का उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गगुआ से कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था. गगुआ थाने से यूपी पुलिस के जवान इन्हें ट्रेस करने दिल्ली के मंडावली थाने पहुंचे.
पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने कहा, “मौजूदा मामले में केवल मोबाइल लोकेशन ही सुराग है.” इसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई जिसने पश्चिमी विनोद नगर के इलाके में तलाशी शुरू की. क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई और फुटेज का विश्लेषण किया गया. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “स्थानीय जनता और मुखबिरों की मदद से आखिरकार तीनों लड़कियों का पता पश्चिम विनोद नगर के एक घर में चला गया.”
इसे भी पढ़ें – UP NEWS : हापुड़ विस्फोट स्थल से बारूद बरामद, 12 लोगों की हुई थी मौत
उसने कहा कि मालिक कहीं और रहता था और अपहरण के पीछे के आरोपितों के सुराग भी मिल गए हैं. अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक