Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले से अचानक गायब हुईं 3 लड़कियों को दिल्ली से बरामद किया गया है. लड़कियों के परिजन उन्हें वापस लाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार शहर के सिकंदरपुर और मोतीझील की एक युवती और 2 किशोरियां शनिवार शाम से अचानक गायब हो गईं थी. पुलिस ने उनके दिल्ली जाने का पता लगाया और रेल पुलिस को सूचित किया.
बगैर टिकट पकड़ी गईं लड़कियां
उसके बाद दिल्ली जा रही ट्रेन में तीनों लड़कियों को बगैर टिकट के पकड़ा गया. तीनों को दिल्ली में ट्रेन से उतारा गया और पूछताछ किया गया. रेल पुलिस को शक हुआ, तो उनके अभिभावकों का नंबर लेकर कॉल की गई. परिजनों ने तीनों को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में रखने का आग्रह कर उन्हें लाने के लिए निकल गए. सिकंदरपुर थानेदार रमण राज ने बताया कि दोनों किशोरी और उसके साथ मोतीझील की युवती का सुराग मिल गया है. परिजन उन्हें लाने दिल्ली गए हैं और FIR नहीं दर्ज करने का आग्रह किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें