एंकर- कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक करके चुनावी रणनीति पर चर्चा की. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पीएल पुनिया ने बताया कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि प्रचार कैसे किया जाएगा. वो कौन-कौन से मुद्दे होंगे, जिसे पार्टी लेकर जनता के बीच जाएगी.

ये लगातार दूसरा दिन है जब कांग्रेस के आला नेताओं ने चुनाव को लेकर चर्चा की. पुनिया ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मुखिया हीरा सिंह मरकाम के पाली तानाखार से चुनाव लड़ने पर कहा कि बड़े नेताओं की सीटों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पीएल पुनिया ने टिकटें बंटने का फॉर्मूला भी जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर ही बायोडेटा लिए जाएंगे जिसमें से योग्य प्रत्याशियों के नाम आगे बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि टिकटें उन्हें ही मिलेगीं जो चुनाव जीतने में सक्षम हैं. पुनिया ने कहा कि कार्यकारिणी के गठन को लेकर अब कोई चर्चा की दरकार नहीं है.

बैठक में पुनिया के अलावा दोनों प्रभारी सचिव चंदन यादव और अरुण ओरांव मौजूद के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत, अरविंद नेताम, रविंद्र चौबे और संचार विभाग प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी थे.