पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. भालू के तीन शिकारियों को वन अमले ने गिरफ्तार किया है. भालू के अंग, चीतल के खाल और सोग बरामद किया गया था. मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त रायपुर जे.आर. नायक के मार्गदर्शन में और वन गरियाबंद मंडलधिकारी मंयक अग्रवाल के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है.
दरअसल, उर्तुली परिसर के आमदी गांव में कक्ष क्रमांक 641 सती नदी के पास वन्यप्राणी भालू के अवैध शिकार की घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद विभाग के द्वारा तहकीकात की गई. तहकीकात में सहयोग के लिए तत्काल जंगल सफारी से डॉग स्क्वॉड बुलाया गया.
डॉग स्क्वॉड के द्वारा अभियुक्तों के घर पर दबिश दी गई, जिसके आधार पर विभाग द्वारा तलाशी ली गई. तलाशी में प्यारेलाल पिता पिताम्बर जाति गोड़, ग्राम – जैतपुरी के घर बाड़ी पर गए. जहां पर बाड़ी के भीतर 01 नग चीतल का खाल (सूखा) बरामद किया गया. चैतराम पिता कुशल जाति गोड़ ग्राम – आमदी (द) के घर वालों से पूछताछ किया गया और तलाशी ली गई.
तलाशी में भालु के शरीर का अवशेष 3 नग नाखून प्राप्त हुए और उपयोग में लाए गए कुल्हाड़ी, जिसे चैतराम के द्वारा कुल्हाड़ी से पंजा काटना स्वीकारा गया. चैतराम से पूछताछ करने पर अपने साथी मोहन पिता सुग्रीव चक्रधारी, ग्राम आमदी (द) का शामिल होना बताया गया. उसके बाद उक्त व्यक्ति के घर जाकर पूछताछ और छानबीन करने पर चीतल का 1 नग सींग और भालू का गुप्तांग घर से बरामद किया गया.
वन अपराध में संलिप्त अपराधी (1) चैतराम पिता कुशल ध्रुव निवासी ग्राम-आमदी (द) (2) मोहन पिता सुग्रीव चक्रधारी ग्राम-आमदी (द) (3) प्यारेलाल पिता पीताम्बर ध्रुव ग्राम-जैतपुरी के विरूद्व वन अपराध प्रकरण क्रमांक 13769/23 दिनांक 12/06/2022 दर्ज कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 (1) 44, 49, 50, 51, 52 एवं 57 के तहत दिनांक 13/06/2022 को माननीय न्यायालय गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया.
कार्रवाई में मंयक अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद चन्द्रशेखर सिंग परदेशी प्रशिक्षु (भाव.से.), मनोज चन्द्राकर उप वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद राजेन्द्र साहू काष्ठागार अधिकारी गरियाबंद, वन परिक्षेत्र गरियाबंद एवं नवागढ़ के कर्मचारी एवं डॉग स्क्वॉड दल जंगल सफारी रायपुर उपस्थित रहे.