Kurukshetra Firing: हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र में चल रहे 1000 कुंडीय महायज्ञ में गोलीबारी और पथराव की घटना सामने आई है. इस घटना में 3 युवक घायल बताए जा रहे हैं. यज्ञ के आयोजक स्वामी हरि ॐ दास के बाउंसर पर गोली चलाने का आरोप है. घायल युवकों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बासी भोजन परोसे जाने की शिकायत के बाद कुछ युवकों की कहासुनी हो गई. इस दौरान आयोजनकर्ता के सुरक्षा कर्मी ने गोली चला दी, जिसमें तीन युवक घायल हो गए.

Bank Strike Alert: 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी, जानिए क्या है स्ट्राइक की वजह…

कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में चल रहे महायज्ञ में बवाल मच गया. कार्यक्रम स्थल पर पत्थरबाजी और लाठियां भी चली हैं. इस घटना में तीन युवक घायल हो गए हैं. आयोजनकर्ता स्वामी हरि ॐ दास के बाउंसर पर गोली चलाने का आरोप है.

मोटापे और डायबिटीज की टेंशन से मिलेगा छुटकारा, भारत में लॉन्च हुई दवा, जानें क्या है कीमत?

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह की बताई जा रही है. गोलीबारी में घायल होने वाले सभी युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. यज्ञ में अलग-अलग राज्यों से ब्राह्मण बुलाए गए थे. महायज्ञ में शामिल ब्राह्मणों को बासी भोजन परोसा गया, जिसका उन्होंने विरोध किया. कहासुनी के चलते सुबह आयोजकों के सुरक्षा गार्डों और ब्राह्मणों के बीच बहस हो गई. इस बीच आयोजनकर्ता के बाउंसर ने गुस्से में फायरिंग कर दी.

Gold Silver Investment: सोना 88 हजार और चांदी 98 हजार के पार, जानिए इस हफ्ते कितना बढ़ा और कितना गिरा…

इस घटना से नाराज एक जाति विशेष के लोगों ने महायज्ञ स्थल के बाहर कुरुक्षेत्र-कैथल रोड जाम कर दिया और पत्थरबाजी की. फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हालांकि माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

‘जो कोई हमारे मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाएगा, उसे…’, औरंगजेब विवाद के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की सख्त चेतावनी

आपकों बता दें कि, इस महायज्ञ की शुरुआत 18 मार्च से हुई थी और इसे 27 मार्च तक चलना था. यज्ञ के लिए 1008 कुंडीय यज्ञशालाएं बनाई गई थीं. यहां हर दिन 1,00,000 आहुतियां डाली जा रही थीं. केशव पार्क में चल रहे इस आयोजन के सूत्रधार हरि ओम दास हैं, जिन्हें यज्ञ सम्राट के नाम से जाना जाता है. जिन्होंने देशभर के 24 राज्यों में अब तक 101 महायज्ञ का आयोजन कराया है. उनका संकल्प पूरे भारतवर्ष में 108 महायज्ञ कराने का है. कुरुक्षेत्र में 18 मार्च से शुरू हुआ महायज्ञ इस तरह का 102वां आयोजन है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m