लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फ‍िर IPS अफसरों का तबादला कर दिया है. देर रात जारी तबादले की सूची में 3 IPS अधिकारियों का नाम है. जारी आदेश में बलिया के पुलिस अधिक्षक को हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि थाने में अवैध वसूली मामले में लगातार बलिया के एसपी देव रंजन वर्मा की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद अब नप गए हैं. बलिया की कमान पर IPS विक्रांत वीर को मिली है.

केशव के शस्त्र से ही योगी करेंगे उनका अस्त? अथ श्री संगठन Vs सरकार, इस MLA से CM Yogi मुलाकात से बड़ी सियासी हलचल

जारी आदेश के मुताबिक विक्रांत वीर SP बलिया बनाए गए. विजय ढुल SP यूपी 112 लखनऊ बने. जबकि दिनेश त्रिपाठी DCP कानपुर नगर बने. विक्रांत वीर पहले  हाथरस के भी एसपी रह चुके हैं. लेकिन हाथरस कांड के बाद विक्रांत वीर को सस्पेंड कर दिया गया था.

देखिए लिस्ट

  • विक्रांत वीर SP बलिया बनाए गए
  • विजय ढुल SP यूपी 112 लखनऊ बने
  • दिनेश त्रिपाठी DCP कानपुर नगर बने.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m