जयपुर। मथुरा के जयपुर-बरेली बाईपास पर बुधवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में भरतपुर जिले के तीन कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई. यह हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ जब एक ट्रक कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक – सोनू (पुत्र मुन्ना लाल), भीम (पुत्र होरीराम), भूपेंद्र (पुत्र देवी सिंह) और बबली (पुत्र रामकिशन) – भरतपुर की बयाना तहसील के लहचोरा गाँव के निवासी थे. वे रामघाट से डंक कांवड़ लेकर लौट रहे थे और बाईपास पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे.
प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि चालक को नींद आने के कारण मथुरा से बरेली जा रहा सीमेंट से लदे ट्रक सड़क की रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई.
इस टक्कर से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. भीम, भूपेंद्र और बबली की गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही मौत हो गई. सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय पुलिस तुरंत पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जमुनापार पुलिस मामले की जाँच कर रही है और दुर्घटना के बाद मौके से फरार हुए ट्रक चालक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.