Bihar News: बिहार में बढ़ते ठंड और कोहरे के कारण सड़क हादसों में वृद्धि देखने को मिल रही है। ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है, जहां बस और ऑटो की सीधी टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7 से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

पूरा मामला करताहां थाना क्षेत्र के कंचनपुर धनुषी गांव की है। हादसे के बाद हाजीपुर–लालगंज एसएच-74 पर काफी भीड़ जमा हो गई। वहीं, घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से घायल सभी 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद गांव के लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवज़ा दिया जाए और घायल यात्रियों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। बता दें कि हादसे के समय ऑटो में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई। वहीं, 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य को भी चोट आई है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि आक्रोशित भीड़ कुछ सुनने को तैयार नहीं थी।

ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, नौकरी और रोजगार से जुड़े अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर