शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक बेकाबू कार ने बाइक सवार भाई-बहन और भांडी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटना में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. जबकि घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पूरा मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र का है. यहां शुक्रवार को बेकाबू कार ने बाइक सवार भाई बहन और भांजी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद कार भी खाई में पलट गई और उसमें सवार 9 लोग भी घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें: मूकबधिर किशोरी से हैवानियत: गोलगप्पे खिलाकर किया दुष्कर्म, रेप के बाद हुई गर्भवती
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के याकूबपुर चौराहे पर तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार राजेश (25) उसकी बहन प्रियांशी (27) और इनकी (03) साल की भांजी की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम युवक के साथ कोर्ट मैरिज को महिला दरोगा ने किया आवेदन, परिजनों ने लव जिहाद बताकर दर्ज कराई आपत्ति
घटना के बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो सड़क के किनारे खाई में पलट गई. बोलेरो में सवार 9 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: फुटपाथ पर मां के साथ सो रही थी मासूम, SUV कार चालक ने कुचलकर ली जान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक