नासिर बेलिम उजैन। मध्यप्रदेश में भीषण दो सड़क हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहली घटना कार और बाइक में टक्कर की है, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई जिससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
पहली घटना छतरपुर जिले के झांसी खजुराहो फोरलेन की है, जहां भीषण सड़क दुर्घटना में एक बाइक कार से टकराकर दो टुकड़ों में बंट गई। कार से टक्कर होते ही दोनों वाहन में आग लग गई। दोनों देखते देखते ही धू-धूकर जल गए। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नौगांव थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। छतरपुर के चौका निवासी राघवेंद्र सिंह बुंदेला और उनके बड़े बेटे कल्लू बुंदेला की मौके पर मौत।
दूसरी घटना में बाइक से घर लौट रहे युवक ने तेज रफ्तार बाइक से पहले दो तीन मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने के बाद इंदौर गेट चौराहा स्थित रोड डिवाइडर में लगे विद्युत पोल से टकरा गया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठे उसके भाई का अस्पताल में उपचार जारी है। महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रकाश पिता कालू बंजारा 20 वर्ष निवासी शंकरगढ़ तराना भाई शंकर पिता भागीरथ के साथ चरक अस्पताल के सामने कंबल की दुकान लगाने वाली बुआ बसंतीबाई से मिलकर घर लौट रहा था, तभी इंदौर गेट स्थित रोड डिवाइडर में लगे विद्युत पोल से उसकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। दुर्घटना में प्रकाश की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका भाई शंकर गंभीर घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात को प्रकाश के भाई गोलू ने महाकाल थाने को इस दुर्घटना की सूचना दी। लोगों ने बताया कि प्रकाश तेजगति से बाइक चला रहा था। जिसके कारण यह दर्उटना घटित हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक