Bihar News: दरभंगा-मधुबनी NH-27 पर अयुबनगर चौक के पास मंगलवार को ट्रक और ई-रिक्शा के बीच सीधी टक्कर में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला का इलाज सकरी के रामशिला अस्पताल में चल रहा है.
3 की हुई मौत
मृतकों की पहचान भालपट्टी थाना क्षेत्र के अयुबनगर ठेका टोल निवासी संजिदा खातून, फिरोजा खातून और रिक्शा चालक विकास मंडल के रूप में हुई है. घायल महिला नदीमा खातून बताई जा रही हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दरभंगा से मधुबनी की ओर जा रहे ट्रक का अचानक चक्का फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा सवार 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
महिला की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि रिक्शा चालक गांव से यात्रियों को लेकर एनएच-27 पर चढ़ रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही भालपट्टी और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जबकि घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़े- Bihar News: भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव की CM नीतीश कुमार से बड़ी डिमांड, जानें पूरा मामला
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें