मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। भारी वाहन चालकों की लापरवाही से लोगों की जान जा रही है। ऐसा कोई नहीं होता जब प्रदेश के किसी न किसी जिले से हादसे की खबर न आए। इसी कड़ी में आज बारातियों से भरी बस पलट गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई दो दर्जन बाराती घायल हो गए। वहीं नरसिंहपुर जिले में सिलेंडर से भरा ट्रक पेड से टकरा गया। इस हादसे में भी चालक की मौत हो गई है।
रणधीर परमार, छतरपुर। बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बंसल परिवार की बारात लवकुशनगर थाना अन्तर्गत ग्राम रेखा से पीड़पा गांव बारात गई हुई थी, लौटते समय महाराजपुर थाना इलाके के पुर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बरहाल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस में सवार बरातियों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में तेज वाहन चला रहा था और ओवरटेक करते समय यह घटना घटित हुई है। बस में लगभग 40 लोग सवार थे।
नरसिंहपुर में दो सड़क हादसे में दो की मौत
संदीप कौरव, नरसिंहपुर। जिले में दो सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। पहला सड़क हादसा नरसिंहपुर गोटेगांव रोड पर हुआ, जहां गोटेगांव से नरसिंहपुर की ओर आ रहे वसुंधरा गैस एजेंसी का ट्रक एक पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक सुखदेव धुर्वे उम्र 55 साल की मौके पर मौत हो गई और ट्रक में भरी गैस की टंकी खेत में बिखर गई। जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक गोटेगांव से नरसिंहपुर की ओर आ रहा था तभी नरसिंहपुर गोटेगांव के बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और यह हादसा हो गया।
दूसरी घटना में जबलपुर से भोपाल जा रही एक स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे स्कार्पियो सवार हर्ष नेमा उम्र 42 साल की मौके पर मौत हो गई। घटना राजमार्ग चौराहे के पास रोसरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे 45 की बताई जा रही है। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग सागर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
Read More: खून का रिश्ता हुआ तार तारः छोटे ने बड़े भाई का सिर एक झटके में किया धड़ से अलग, 5 फीट दूर गिरा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक