भोपाल। मध्य प्रदेश के 4 जिलों में अलग-अलग घटनाएं (Accident) हुई है। इन घटनाओं में 2 लोगों के साथ एक मवेशी की मौत हो गई है। पहली घटना डिंडोरी (Dindori) जिले की है, जहां सिलेंडर (Cylinder) से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने मवेशी को टक्कर मार दिया। जिससे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में भरे सिलेंडर बिखर गए। दूसरी घटना शहडोल (Shahdol) जिले से है। यहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की इंजन में दबने से ही मौत हो गई। तीसरी घटना छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले से है। यहां ट्रक ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चौथी घटना हरदा जिले से हैं। जहां ग्राम नेमावर से बारात जा रही टवेरा गाड़ी में अचानक विस्फोट हो गया। जिसमें 8 वर्षीय बालक सहित चार लोग घायल हो गए।
सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, खेतों में बिखरे सिलेंडर
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। शहपुरा थाना क्षेत्र के मुड़की गांव के पास बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां शहपुरा से डिंडोरी की ओर आ रहा इंडेन गैस सिलेंडर से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा गया। ट्रक पलटने से सिलेंडर खेतों में धड़ाधड़ गिर गए। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में 524 सिलेंडर लोड कर ड्राइवर शहपुरा से डिंडोरी ले जा रहा था। तभी जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ।
मामले की जानकारी देते हुए शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया के बताया कि तेज रफ्तार में ट्रक डिंडोरी की तरफ जा रहा था। इसी बीच ट्रक ने एक मवेशी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई है। इस दौरान सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक को चोट आई है। मामले में चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यातायात व्यवस्था सुचारू है और किसी भी तरह की बड़ी जनहानि नहीं हुई।
ट्रैक्टर के इंजन में दबने से चालक की मौत
अजयारविंद नामदेव,शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के क्षीर सागर रोड पर ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। यहां सोन नदी रेत लेने जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के इंजन में दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृत ट्रैक्टर चालक का नाम जनपद बैगा है। इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि रेत चोरी के दौरान ट्रैक्टर चालक हादसे का शिकार हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सोहागपुर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।
ट्रक और स्कूटी सवार को मारी टक्कर, घायल की मौत
शरद पाठक,छिंदवाड़ा। जिले के बड़कुही पुलिस चौकी के पास एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक को गंभीर चोट आई। जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में ट्रक में आग लग गई। राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस और नगर पालिका को दी। घटनास्थल पर दमकल वाहन ने आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रक को काफी नुकसान हो गया था। यह घटना जुन्नारदेव क्षेत्र में बडकुही गुलाई में मंगलवार देर रात हुई।
टवेरा गाड़ी में हुआ विस्फोट, 4 लोग घायल
कपिल शर्मा,हरदा। देवास जिले के ग्राम नेमावर से सोमगांव जा रही बाराती गाड़ी में अचानक विस्फोट हो गया. जिससे 4 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें एक बालक भी शामिल है. घायल बालक के पिता राजू गुर्जर ने बताया कि नेमावर निवासी बोन्दर गुर्जर के बेटे की बारात सोमगांव जा रही थी. इस दौरान कुछ लोग टवेरा गाड़ी में गजगुंडी का मसाला बना रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया. जिससे टवेरा गाड़ी के प्रखच्चे उड़ गए और गाड़ी से सवार 4 लोग घायल हो गए. एंबुलेंस की मदद से हरदा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अन्य तीन घायलों को इंदौर रेफर किया गया. नेमावर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक