बिंदेश पात्रा, नारायणपुर. माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही. जहां एक तरफ आज जवानों ने 3 नक्सली को ढेर कर दिया है. वहीं दूसरी ओर एक महिला समेत 3 नक्सलियों ने अपने आप को सरेंडर कर दिया है. नक्सलियों ने यह सरेंडर बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा के सामने किया है.
जानकारी के मुताबिक सरेंडर किए गए नक्सलियों में दो नक्सली 15 लाख के इनामी है. जिसमें एक नक्सली शोभी पर 10 लाख और महिला नक्सली सुमित्रा पर 5 लाख का इनाम था. शोभी कतलाम पूर्व बस्तर डिविजन कमांडेंट चीफ़ था. तीनों ने सरकार की पुनर्वास नीति रीति से प्रभावित होकर पुलिस के सामने सरेंडर किया है. ये अब समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं.
बताया जा रहा है कि तीनों नक्सली कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल थे. ये नक्सली जिला नायाणपुर में सरेंडर किया है. इससे पहले भी नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरकार की पुनर्वास रीति नीति से प्रेरित होकर और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की मंशा जाहिर करते हुए सरेंडर किया है.