Bihar News: बिहार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें में एक ही परिवार के 3 लोगों दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए. घटना पूर्णिया जिले के जानकीनगर की है. मृतकों की पहचान मधुबन गोरियारी टोला निवासी चुनेश्वर राम की पत्नी चंदन देवी, उसकी बेटी करुणा कुमारी और स्वर्गीय संतोष राम की पत्नी ननकी देवी के रूप में की गई है. इस घटना में में ननकी देवी का बेटा प्रियांशु कुमार और चंदन देवी का बेटा राजू कुमार घायल हैं, जिनका इलाज धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. 

5 लोगों को कुचला 

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार को गांव में ही एक शादी की रिसेप्शन पार्टी थी. सभी पार्टी से लौटकर घर के समीप पहुंचे ही थे, तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और एक ट्रेक्टर में भिड़ंत हो गई. टक्कर होने से स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाते, तब तक स्कॉर्पियो ने घर के सामने खड़े सभी 5 लोगों को कुचल डाला. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुटते देख चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. घटना होते ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और सभी घायलों को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही एक बच्ची समेत 2 महिला की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है. 

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा 

एक साथ 3 मौत पर लोगों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया और करीब एक घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया. जाम और प्रदर्शन की सूचना मिलने पर  स्थानीय जानकीनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. काफी कोशिश के बाद परिजनों को समझाकर सड़क को जाम से मुक्त किया गया. सूचना पाकर पहुंची जानकीनगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है.

ये भी पढ़े- Bihar News: सड़क हादसे में घायल की बचाएं जान, पाएं इतने हजार रुपये का इनाम