Deputy CM Samrat Chaudhary: सोनपुर मेला के उद्घाटन कार्यक्रम खत्म होने के बाद बुधवार की देर शाम ही जेपी सेतु पर भारी जाम लग गया. इस जाम में उद्घाटन कार्यक्र में भाग लेने आए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी देर तक फंसे रहे. डिप्टी सीएम को जाम से निकालने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगे रहे.

जाम में फंसे बिहार सरकार के मंत्री

बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जाम से निकालने के लिए जिला अधिकारी अमन समीर और एसपी कुमार आशीष भी जेपी सेतु पर उतरे लेकिन अतरंगी तरीके से खड़े वाहनों के कारण उन्हें भी जल्दी सफलता नहीं मिली. जाम में डिप्टी सीएम के अलावा मंत्री सुमित कुमार सिंह और नीतीश मिश्रा भी फंसे रहे. भारी जाम की वजह से सोनपुर मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

14 दिसंबर तक चलेगा सोनपुर मेला

बता दें कि बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर मेला का आज बुधवार 13 नवंबर को भव्य उद्घाटन किया गया. यह मेला 13 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित आधे दर्जन से ज्यादा जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर सोनपुर मेले का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें- Banka News: बांका में बैंक एजेंट की गोली मारकर हत्या, परिवार में पसरा मातम

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, सोनपुर कॉरिडोर बनाया जाएगा. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इसी वर्ष यहां तीन दिवसीय सोनपुर हरिहरनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी से बात हो गयी है.

ये भी पढ़ें-  ‘बीजेपी के सामने बिहार की इज्जत गिरवी मत रखिए नीतीश’, PM मोदी के पैर छूने पर राजद ने साधा निशाना