सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में आज प्रदेश सरकार के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने पहुंचकर मेधावी स्टूडेंट्स का सम्मान किया। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, शिक्षमंत्री राव उदय प्रताप और मंत्री विजय शाह ने शहर के होनहार स्टूडेंट्स को सम्मानित किया और उधमशीलता की सीख दी।
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का यह आयोजन था। जिसे देखकर जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह यहां तक कह गए कि वे तीनों मंत्रियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री से प्रदेश के सभी जिलों में ऐसा आयोजन करवाने की पहल करेंगे। शिक्षा मंत्री भी ऐसा आयोजन अपने, विधानसभा क्षेत्र में भी करवाने की बात कहते नजर आए।
वही, मंत्री विजय शाह कहते हुए नजर आए कि हम 93 फीसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट्स के साथ बैठकर गर्व महसूस कर रहे हैं। जबकि मंच पर बैठे किसी भी मंत्री के 85 फीसदी अंक भी नहीं आए। यह सुनकर मंच पर जमकर ठहाके लगे। इस दौरान मंच पर मंत्री उदय प्रताप, चेतन्य काश्यप के साथ शहर महापौर और भाजपा जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक