अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम. Rohtas News: रोहतास के डेहरी में अमझोर थाना पुलिस ने रंजीतगंज से तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। इन लोगों के पास से चोरी के 28 ग्राम सोना तथा आधा किलो से अधिक चांदी के जेवर मिले हैं। साथ ही एक पल्सर बाइक, तीन मोबाइल फोन तथा एक जैसी कट्टा भी बरामद हुआ है।

गिरोह बनाकर करते थे चोरी

मामले को लेकर रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि, पकड़े गए तीनों नाबालिक लड़कों को निरूद्ध किया गया है। एसपी ने बताया कि अमझोर, चुटिया, नौहट्टा, तिलौथू आदि इलाके में पिछले कुछ महीनो में लगभग 15 चोरी की वारदात हुई हैं। उन तमाम वारदातों में इन लोगों की संलिप्तता है।

उन्होंने बताया कि, नाबालिक लड़कों को आगे कर कुछ लोग चोरी का गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। वैसे लोगों की पहचान कर छापामारी की गई है।

ये भी पढ़ें- तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग करना पड़ा भारी, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा