इन दिनों देश में नवरात्रि ज़ोरों शोरों से मनाया जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन में गरबा (Garba) पांडलों में बड़ी संख्या में माता के भक्त मां की आराधना को पहुंच रहे हैं. जहां कल रात करीब 11 बजे VIP कोठी रोड स्थित कालिदास अकादमी परिसर में गरबा आयोजन के दौरान तीन मुस्लिम युवकों के पंडाल में घुसने की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लगी तो कार्यकर्ताओ ने युवकों को भीड़ में घुस कर चेक करना शुरू किया. मंच से सार्वजनिक अनाऊंसमेंट हुई इतने में चेकिंग के दौरान एक युवक हाथ लगा तो उसकी हिंदू संगठनों ने जमकर पिटाई कर दी. कपड़े तक फाड़ दिए.
जब बाकी दो मुस्लिम युवक भागने लगे तो पंड़ाल के बाहर उन्हें भी घेर कर पीटा गया. मौके पर पुलिस ने उन युवकों को बचाया और थाने ले गए. वहीं सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कुछ लड़कों को थाना माधवनगर क्षेत्र में आयोजित गरबा (Garba) पंडाल में कुछ लोगों ने घेर लिया है. उनकी गरबा पंडाल में एंट्री वर्जित है. मौके पर पहुंचकर तीनो युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है और मेडिकल के लिए पहुंचाया गया है. मामले की जांच की जा रही है, युवकों को पहचान करके परिजनों को भी सूचित किया गया है.
उन्होंने ये भी कहा कि ये काम पुलिस का है जिन्हें प्रदेश के गृह मंत्री और संस्कृति मंत्री ने स्पष्ट आदेश दिए हैं. बावजूद इसके पुलिस ने ध्यान नहीं दिया जो कि गलत है.