पंकज सिंह भदौरिया. दन्तेवाड़ा. कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल के जंगल से एक लाख के ईनामी नक्सली सीएनएस कमांडर और 2 जनमिलिशिया सदस्यों को सर्चिंग के लिए निकली डीआरजी और जिला पुलिस बल के जवानों ने गिरफ्तार किया गया है. नक्सलियों से 5 किग्रा और 2 किग्रा के दो टिफिन बम भी पुलिस ने बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी को थाना अरनपुर और डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी चिकपाल क्षेत्र में माओवादी की उपस्थिति पर गश्त सर्चिग पर निकली थी कि चिकपाल और परचेली के बीच पुल के पास 3 संदिग्ध व्यक्ति अपने-आपको छुपाते हुये भागने का प्रयास करते नजर आए, जिन्हें पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा. पुछताछ में माओवादी कमाण्डर मंगतू के कहने पर पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से दो जगहों पर प्रेशर बम लगाना बताया गया, जिसे पकड़े गये माओवादियों के निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर क्रमशः 5 किग्रा एवं 2 किग्रा वजनी टिफिन बम बरामद किया गया.

गिरफ्तार नक्सलियों में सीएनएम कंमाडर मड़कामी देवा पिता मड़कामी पाण्डू (21 वर्ष) निवासी पदामीपारा चिकपाल पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है. मड़कामी के अलावा जनमिलिशिया के दो सदस्यों – मड़कामी हिड़मा पिता मड़कामी मंगलू (28 वर्ष) निवासी पदामीपारा चिकपाल और मड़कामी कोसा पिता मड़कामी बोटी (22 वर्ष) निवासी पटेलपारा चिकपाल शामिल हैं. इनमें से मड़कामी देवा पर शासन की ओर से एक लाख का ईनाम घोषित किया गया है.

बस्तर रेंज आईजी विवेकानन्द,  डीआईजी (परि.), सीआरपीएफ दन्तेवाडा डीएन लाल और दन्तेवाडा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन और एएसपी दन्तेवाड़ा गोरखनाथ बघेल के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत इन तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार माओवादी विगत कई वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़कर मारजूम, चिकपाल, परचेली क्षेत्र में काम कर रहे थे. ये माओवादी रोड खोदना, गांव वालों को माओवादियों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना, माओवादियों के लिए भोजन व्यवस्था करना, दैनिक उपयोग की समाग्री की व्यवस्था एवं पुलिस की रेकी करने का काम भी करते थे.