Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर टिप्पणी मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई की खार पुलिस ने 3 नए केस दर्ज किए हैं. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहली शिकायत जलगांव की मेयर ने दर्ज करवाई है. वहीं बाकी 1-1 केस नासिक के दो अलग-अलग बिजनेसमैन ने किया है. इस मामले में पुलिस ने कुणाल कामरा को 2 समन जारी कर चुकी है.

‘बैंकिंग सिस्टम काट रहा आम आदमी की जेब…’, AAP सांसद ने सदन में बताया डेटा, बैंकों की मनमानी पर क्या बोले राघव चड्‌ढा?

खार पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. खार पुलिस ने कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया है लेकिन वो अभी तक पेश नहीं हुए हैं. इसी के बाद उन्हें 31 मार्च को महाराष्ट्र पुलिस ने तलब किया है. कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के मामले में अब तक चार FIR दर्ज हुई है, जो जांच के लिए खार पुलिस को ट्रांसफर की गई.

प्रिंसिपल का गंदा काम: वीडियो कॉल कर नाबालिक छात्रा से की अश्लील हरकत, फिर बदनामी के डर से उठाया ये खौफनाक कदम

शिकायतकर्ताओं का दावा है कि कामरा ने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक व्यंग किया, जिसकी वजह से दो राजकीय पक्षों में द्वेष भावना उत्पन्न हुई है. कुणाल कामरा के खिलाफ अब तक कुल चार FIR और दो नॉन कॉग्निजेबल ऑफेंस दर्ज हुआ है. एक नॉन कॉग्निजेबल ऑफेंस ठाणे शहर के डोम्बिवली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई और दूसरी ठाणे शहर के वागले स्टेट पुलिस स्टेशन में युवा सेना के सदस्य रूपेश मिश्रा की शिकायत पर दर्ज हुई है.

Jeff Bezos Love Marriage: Jeff Bezos अपनी गर्लफ्रेंड Lauren Sánchez के साथ करने जा रहे है शादी, इटली के वेनिस में होगा भव्य समारोह, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल…

एक मामले में मिली अग्रिम जमानत

बता दें शुक्रवार को कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की. अग्रिम जमानत के लिए दी गई याचिका में कामरा ने दलील दी कि वह तमिलनाडु के वल्लुपुरम जिले से हैं. उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर है. इसके बाद इस मामले में न्यायमूर्ति सुंदर मोहन ने शर्तों के साथ 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत का आदेश दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m