हेमंत शर्मा, इंदौर। मिनी मुंबई इंदौर से आज से तीन शहरों के लिए 3 नई फ्लाइट शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल माध्यम से नई फ्लाइटों का शुभारंभ किया।इंदौर से इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) की प्रयागराज , जोधपुर और सूरत  के लिए आज से फ्लाइट शुरू हुई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर नई फ्लाइट शुरू होने की जानकारी भी दी।

 

सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- इंदौर से सूरत, जोधपुर एवं प्रयागराज की सीधी विमान सेवाओं का आज वर्चुअली शुभारंभ किया। इससे इन सभी जगह के नागरिकों को आवागमन की सुगमता के साथ ही व्यवसायिक लाभ भी होगा।

वहीं नई फ्लाइट शुरू होने के बाद इंदौर एयरपोर्ट से 22 रूटों पर 76 फ्लाइट हो गई है। अब तक 19 रूटों पर फ्लाइटओं का संचलन हो रहा था। नई फ्लाइटों के संचलन से दीपावली से पहले यात्रियों को होगा काफी फायदा होगा।