अजयारविंद नामदेव, शहडोल। डेंगू कहर के बीच शहडोल जिले में कोरोना के 3 पॉजिटिव केस सामने आए है। तीन मामले सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। जबकि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का काम लगभग अंतिम चरण में है। कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

जिले के बुढार तहसील अंतर्गत होटल बिलासा में मिजोरम से आई 2 युवती और होटल में ही काम कर रहे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है। इस बात की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंच सभी की कोरोना जांच कर उनके ट्रैवल हिस्ट्री के साथ साथ उनके संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना जांच कर रहा है। कोरोना पॉजिटिव आए तीनों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। लंबे समय के बाद कोरोना जिले में एक साथ के कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

लोग हुए लापरवाह

बता दें कि कोरोना के केस कम होने के बाद से जिले में न तो लोग मास्क का इस्तेमाल करते थे। न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग कर रहे हैं। जिससे जिले एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिला प्रशांसन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे निकट भविष्य में एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

तीनों संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही

पूरे मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार के बीएमओ सचिन कारखुर ने कहा कि कोरोना के 3 पॉजिटिव केस आने के बाद से इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। साथ ही इन तीनो को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इनके संपर्क में आए सभी लोगों की भी जांच की जा रही है।