अजय अरविंद, शहडोल। शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक जहरीले जीव के काटने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है।
घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के कोठी ताल गांव की है। जैतपुर से कोठी ताल लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर है और जंगल के बीच बसा है। बताया जा रहा है कि बीती रात लाला पलिया अपने 5 साल के पुत्र संजय उर्फ शिवम एवं 3 साल की पुत्री शशि के साथ घर में जमीन पर सो रहा था। उसी दौरान रात 3 बजे उन्हें किसी जहरीले जीव ने काट लिया। काटते साथ ही उनकी नींद खुल गई और उन्होंने परिवार के बाकी सदस्यों को उठाकर इसकी जानकारी दी। बच्चों को भी जहरीले जीव ने काटा है इसका परिवार वालों को पता नहीं चला।
परिजनों ने सिर्फ लाला को जैतपुर अस्पताल मे भर्ती कराया था, जहां सुबह 9 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। वहीं उनके पुत्र संजय और शशि की भी सुबह मौत हो गई है।