रायपुर। पुलिस विभाग में पदस्थ तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षकों को प्रशासनिक आधार पर नई पदस्थापना मिली है. सीएसपी देव चरण रायपुर के प्रभारी जोनल पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. नरेंद्र वर्मा को बिलासपुर सकरी उप सेनानी 2री वाहिनी में भेज दिया गया है. जबकि राकेश पाटनवार सरगुजा जोनल विशेष शाखा का उप पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. इस संबंध में पुलिस गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.

देखें आदेश