कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में फिर स्वाइन फ्लू (Swine flu) ने दस्तक दी है। स्वाइन फ्लू के तीन नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। तीनों मरीजों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhas Chandra Bose Medical College) में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

किशोर को तालिबानी सजा, VIDEO: अफेयर के शक में आरोपियों ने नंगे कर बेरहमी से पीटा, मुर्गा भी बनाया, जांच में जुटी पुलिस

क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि तीन पॉजिटिव केस मिले हैं, जिन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत सामान्य है। कोई गंभीर स्थिति में नहीं है। उनका इलाज किया जा रहा है।

#BoycottBramhashtra: एमपी से शुरू हुआ रणबीर-आलिया की मूवि ‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉयकॉट, बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने किया ट्वीट, 9 सितंबर को होगी रिलीज

डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू के लक्षण भी कोरोना के जैसे हैं। इस रोग में भी मरीज को सर्दी, खाँसी, बुखार, गले में खराश होती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं, अपने से दवाइयां न लें। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू की जांच हमारे यहां निशुल्क की जाती है। मरीजों का सेम्पल के लिए आईसीएमआर में व्यवस्था हैं। मेडिकल कॉलेज में इलाज फ्री में किया जाता है।

TRANSFER BREAKING: MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों के हुए तबादले

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus