Bihar News: साइबर ठगों ने हज और उमरा पर सऊदी भेजने के नाम पर पटना के रहने वाले 3 लोगों से 14 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली है. शातिरों ने खुद को बरेली की इबादत उमरा नाम की कंपनी का प्रतिनिधि बताया था.
दरअसल, झांसा देकर उन्होंने सऊदी भेजने का टिकट इत्यादि के नाम पर पीड़ितों से रुपये मांगे. विदेश का टिकट नहीं मिलने पर जब पीड़ितों ने बरेली जाकर छानबीन की, तो कंपनी का कार्यालय था. जिसके बाद इस बात की शिकायत साइबर थाने में की गई.
कंपनी के नंबर पर किया था फोन
वहीं, ठगों ने अलग-अलग बहाने से कुल 6 लोगों से 19 लाख रुपये की ठगी की थी. साइबर पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है. पीरबहोर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ितों ने सोशल मीडिया पर बरेली की कंपनी का प्रचार देख कंपनी के नंबर पर फोन किया था. खुद को कंपनी का कर्मी बताने वाला शख्स ने बताया था कि वे लोगों को हज और उमरा पर भेजते हैं.
ठगों ने उड़ाये 14 लाख रुपए
बाद में पीड़ितों से खुद को फर्म का मालिक बताने वाले सहित 3 अन्य लोगों से बातचीत करवाई. ठगों ने भरोसा दिलाया था कि कंपनी बिना परेशानी, उन्हें सऊदी भेजवा देगी. झांसे में आकर पीड़ितों ने आरोपितों के बैंक खाते में ऑनलाइन 14 लाख रुपये भेज दिए. पीड़ितों को आश्वासन दिया गया था कि उन्हें 11 जून 2024 को हज यात्रा पर जाना है. यात्रा के दो दिन पहले तीनों को सऊदी अरब जाने के लिए हवाई टिकट भेज दिया जाएगा, लेकिन टिकट नहीं भेजा गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में 48 घंटे के अंदर सड़क किनारे लगे होल्डिंग और बैनर होंगे साफ- सीओ