कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सांवरिया सेठ जा रही यात्री बस राजस्थान के डूंगरपुर में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 11 यात्री घायल हो गए हैं. जिसमें से 2 लोग भिंड जिले के रहने वाले हैं. एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ये यात्री बस में सवार होकर रोजगार के लिए गुजरात जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर से सवारियों से भरी हुई निजी बस गुजरात की ओर जा रही थी. सोमवार सुबह बिछीवाड़ा के लेहना घाटी के निकट अनियंत्रित होकर निजी बस पलट गई. इस बस में कुल 43 यात्री सवार थे. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

हादसा: तूफान वाहन और कार में जोरदार टक्कर, 2 लोगों की मौत, इधर राजधानी में शराबी कार ड्राइवर ने मचाया कोहराम, 13 लोगों को मारी टक्कर, सीहोर में गाड़ी पलटने से 8 घायल

घटना की सूचना मिलने पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बस में फंसे सवारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए बिछीवाड़ा पीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज जारी है.

MP में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौतः देर रात कार-जीप में हुई टक्कर, हादसे के समय दोनों गाड़ियों में बैठे थे 12 लोग

इस हादसे में 3 यात्रियो की मौत हुई. 11 यात्री घायल है. मरने वालों में 2 लोग भिंड के निवासी है. एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई. घायलों में 4 ग्वालियर के और 7 यात्री भिंड के बताए जा रहे हैं. बस में सवार लोग रोजगार के लिए गुजरात जा रहे थे. इस बस में कुल 43 यात्री सवार होने की जानकारी सामने आई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus