कुंदन कुमार, सिवान. Siwan Poisonous liquor Case: सिवान के लकड़ी नवीगंज थाने के अंतर्गत शराब पीने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. लकड़ी नवीगंज के थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 3 लोगों की मौत की सूचना मिली है. इन लोगों की मौत संदिग्ध रूप से हुई है. मामले की जांच की जा रही है कि कैसे मौत हुई है.

3 की मौत 3 का चल रहा इलाज

फिलहाल इस घटना से एक बार फिर हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिवान में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार हो रहा है और शराब पीने से ही इन तीन लोगों की मौत हुई है. इसके बाद भी तीन लोग ऐसे हैं, जो गंभीर रूप से बीमार हैं. जिनका इलाज चल रहा है. इसमें से एक की आंख की रोशनी चली गई है. लोगों का कहना है कि दिन रात इन लोगों ने शराब पी थी और सुबह इन लोगों की मौत हो गई है.

50 रुपये वाला पिया था शराब

फिलहाल शराब से मौत की बात जिला प्रशासन नहीं कर रहा है, लेकिन जो स्थानीय लोग हैं. उनका साफ-साफ कहना है कि कल 50 रुपये वाला शराब खरीद कर इन लोगों ने पिया था, उसके बाद इन्हें उल्टी हुई, जिसके बाद इन लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने इन्हे सदर अस्पताल भेजा. इस दौरान रास्ते में ही इन लोगों की मौत हो गई. फिलहाल सिवान की लकड़ी नवीगंज में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई है और तीन लोग गंभीर रूप से इलाजरत हैं, जिसमें से एक लोग के आंख की रोशनी गायब हो गई है.

मौत को संदिग्ध बता रहा जिला प्रशासन

जिला प्रशासन का कहना है कि संदिग्ध मौत की जांच की जा रही है कि किस तरह से इन लोगों की मौत हुई है. कुल मिलाकर देखें तो अभी भी जहरीली शराब से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन इसको संदिग्ध बता रही है, जबकि स्थानीय लोग इसे जहरीली शराब से हुई मौत बता रहे है. वहीं, परिजन अभी पूरी तरह से खुलकर कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं. अब देखना है की इस मामले को लेकर जिला प्रशासन क्या खुलासा करता है.

राजद प्रवक्ता ने सरकार पर साधा निशाना

बिहार में शराब से मौत हो और इसपर राजनीति ना हो भला ऐसे कैसे हो सकता है. सिवान में हुई जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष ने फिर से सरकार पर निसाना साधा है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, ‘पटना हाई कोर्ट ने भी कहा है कि बिहार में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की कमाई बढ़ गई है. गरीब परेशान है. बावजूद इसके सरकार कुछ नहीं कर रही है. आज भी सिवान में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है. हम कहना चाहते हैं कि बिहार की सरकार जानबूझकर ऐसी स्थिति कर रखा है. सत्ता से जुड़े हुए लोग अवैध शराब की तस्करी करते हैं. जहरीली शराब पीने से गरीब आदमी की मौत हो जा रही है.’

ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3.0: शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज, ऐसे चेक करें परिणाम

मुख्यमंत्री को बताया अचेत नायाक

शक्ति सिंह ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सत्ता में बैठे हुए जितने भी बड़े नेता है सिर्फ इसको देख रहे हैं कहीं से कोई जवाब नहीं दे रहे हैं इसका मुख्य कारण है कि सत्ता से जुड़े लोग ही अवैध शराब की बिक्री बिहार में कर रहे हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि, ‘अवैध शराब की बिक्री कर सत्ता से जरूर है लोग पैरेलल इकोनामी तैयार करते हैं और उसी के जरिए चुनाव में खर्च करते हैं. मुख्यमंत्री अचेत नायक की तरह काम कर रहे हैं और इन सब मामले पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, जो आश्चर्यजनक है.’

ये भी पढ़ें- Viral Video: खेसारी लाल यादव ने हीरोइन संग किया अटपटा वर्कआउट, लोगों ने लगा दी क्लास