हेमंत शर्मा, इंदौर: मध्यप्रदेश में साइलेंट हार्ट अटैक के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इंदौर में भी साइलेंट अटैक के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। यहां एक ही दिन में हार्ट अटैक से तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें आर्केस्ट्रा कलाकार, पुलिस जवान और कैटरिंग का काम करने वाला युवक शामिल है। इंदौर में पिछले एक सप्ताह में साइलेंट अटैक से 9 मामले सामने आ चुके हैं।
पहला मामला महिदपुर का है जहां 15वीं बटालियन के जवान अजय सिंह परिहार को अटैक आया। जवान को सोमवार की रात 8:00 बजे अटैक आया। जवान बच्ची के पेपर के सिलसिले में छुट्टी लेकर इंदौर घर आए हुए थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला जितेंद्र सिंह नामक युवक का सामने आया है। जो की कैटरिंग का काम करता है। युवक कैटरिंग का काम करने इंदौर से गुजरात जा रहा था। रास्ते में नाश्ता करने के लिए रुका। नाश्ता करने के बाद जैसे ही उठा उसे अटैक आ गया। जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां उसकी मौत हो गई।
KYC भरते वक्त पटवारी को आया हार्ट अटैक: घटना सीसीटीवी में हुई कैद, उपचार जारी
आर्टिस्ट की भी साइलेंट अटैक से मौत
वहीं तीसरा मामला आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट दीपक गौड़ का है जिन्हें सोते वक्त साइलेंट अटैक आया और जब सुबह परिजनों ने दीपक को उठाने की कोशिश की तो दीपक सुबह नहीं उठा। पिछले एक सप्ताह में साइलेंट के 9 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक