एक विवाहिता के खुदकुशी करने के बाद महिला के परिजनों ने दूल्हे और उनके माता-पिता समेत 3 लोगों के खिलाफ दहेज मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तीर्थ क्षेत्र आलंदी के रहने वाले दूल्हे और उनके माता-पिता समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला महाराष्ट्र के पुणे का है. विवाहिता की सास यानी वैजयंती उमर्गीकर आलंदी नगर निगम की अध्यक्षा हैं, जो भाजपा की टिकट पर चुनाव जीती थीं. वहीं दूसरी तरफ मृतक की मां भी पुणे के करीबी पिंपरी चिंचवड़ महानगर निगम की भाजपा पार्षद हैं. वहीं पिता एक कारोबारी है. जानकारी के मुताबिक 21 साल की प्रियंका उमर्गीकर की शादी 16 नवंबर 2021 में तीर्थ क्षेत्र आलंदी के रहने वाले अभिषेक अशोक उमर्गेकर के साथ हुई थी, दहेज में कीमती गहनों के साथ एक ठडॅ गाड़ी भी दुल्हन वालों ने दूल्हे को दी थी, जिसके बाद भी कथित तौर पर प्रियंका के ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताडित करते रहे.
10 जून को मिली थी प्रियंका की लाश
शादी के बाद भी ससुराल वाले प्रियंका से अलग-अलग तरह के कीमती सामानों और घर में फर्नीचर की मांग कर रहे थे. इतना सब देने के बावजूद भी पति, सास, ससुर उसे नजरअंदाज कर रहे थे, जिससे वो काफी परेशान हो गई थी, इसकी शिकायत भी उसने अपने पिता से मौत से पहले की थी. 10 जून को प्रियंका की लाश उसके कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली थी, जिसकी जानकारी मिलते ही आलंदी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
पुलिस को मिला प्रियंका का ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग
इस घटना के बाद प्रियंका का एक ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें वो अपने पिता से यह बता रही है कि उसके ससुराल वाले किस तरह से घर का फर्नीचर बनवाने को लेकर पैसों की जिद्द कर रहे थे. प्रियंका के घरवालों ने अपनी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ दहेज मांगने और उसे खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक