Arwal News: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिगड़े मौसम ने प्रदेश के कई जिलों में जमकर तबाही मचा रखी है. इस दौरान जहां आंधी पानी से फसलों को काफी नुकसान हुआ. वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कल सोमवार को अरवल जिले में एक हृदय विदारक हादसा देखने को मिला, जहां ठनका गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई.
बिजली की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत
घटना जिले के वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव की है. मृतकों की पहचान अवधेश यादव, उनकी पत्नी राधिका देवी और उनकी 20 वर्षीय बेटी रिंकू कुमारी के रूप में हुई है. यह हादसा उस समय हुआ जब अवधेश यादव, उनकी पत्नी राधिका देवी और उनकी 20 वर्षीय बेटी रिंकू कुमारी खेत में चना और गेहूं के बोझे को बारिश से बचाने के लिए खलिहान में इकट्ठा कर रहा था.
इस दौरान मौसम अचानक खराब हो गया और तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए तीनों ने पास में रखे पुआल की टाल के नीचे शरण ली, लेकिन तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए.
25 अप्रैल को होनी थी रिंकू की शादी
बिजली गिरने से पुआल में आग लग गई और तीनों जिंदा जल गए. हादसे के बाद आग की लपटें देखकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. इस हादसे ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया. घटना की सबसे दुखद बात ये थी कि 25 अप्रैल को मृतक रिंकू कुमारी की शादी होने वाली थी. परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था और खुशी का माहौल था, लेकिन इस हादसे ने उनकी सारी खुशियों को मातम में बदल दिया.
4-4 लाख मुआवजे की घोषणा
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को आग से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही वंशी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार राय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बारिश का मौसम बना काल, हर दिन ठनका से बढ़ रही मौतें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें