Sitamarhi Boat Accident: बिहार के सीतामढ़ी में आज शुक्रवार (18 अप्रैल) को एक बड़ा नाव हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग बागमती नदी में डूब गए. सुप्पी थाना क्षेत्र में स्थित अख्ता घाट पर आज सुबह यह हादसा उस समय हुआ, जब परिवार बैरगनिया के चकबा स्थित मजार का दर्शन कर वापस लौट रहा था.

मां बेटी की मौत, एक की तलाश जारी

नदी में डूबने से महिला और उसकी एक बेटी की मौत हो गई. जबिक एक बच्ची लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, उसका पति किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकलने में कामयाब रहा. घटना के बाद नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतकों की पहचान 27 वर्षीय नाजमी खातून, उसकी दो साल की बेटी नायरा खातून के रूप में हुई है. वहीं, 5 साल की बेटी तौसीर खातून को ढूंढने का प्रयास जारी है. वहीं, परिवार के डूबने से बचकर नदी से बाहर निकले तौसीर को गहरा सदमा लगा है.

नाव का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक कल गुरुवार को तौसीर और उसका परिवार बैरगनिया के चकबा स्थित मजार पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इस दौरान आज जब वह लौट रहे थे. इस दौरान अख्ता घाट पर नदी पार करने के लिए उन्होंने नाव का सहारा लिया. इस दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और उनका पूरा परिवार नदी में डूबने लगा. इस दौरान उनकी बाइक भी नदी में डूब गई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: घर में घुसे अनियंत्रित ट्रक ने महिला की ली जान, पति की हालत गंभीर