Bihar News: जहानाबाद जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. घटना सामने आने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि कुछ बदमाशों ने पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. अब मृतका के पति ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शौच के लिए गई थी बाहर
घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव हो गया है. बताया जा रहा है कि महिला शौच के लिए अपने घर से निकली थी. इसके बाद से ही वह वापस घर नहीं लौटी. वापस न लौटने पर उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. लंबी खोजबीन के बाद भी जब महिला का पता नहीं लग पाया, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. अगली सुबह लोगों ने देखा कि गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित एक पैन के किनारे महिला का शव पड़ा हुआ है.
अवैध संबंध का आरोप
पति का कहना है कि उसकी पत्नी का गांव के ही 3 लोगों के साथ अवैध संबंध था. इस बात का वह लगातार विरोध भी करता था. रविवार रात वह घर से शौच करने के लिए निकली थी. आशंका है कि 2-3 युवकों ने उसकी पत्नी के साथ पहले दुष्कर्म किया. फिर उसका गला दाबकर और मुंह में मिट्टी डालकर कर हत्या कर दी. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें