दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज 5 सितंबर से हुआ, जिसमें जहां एक ओर स्टार बल्लेबाज जैसे शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, वहीं कुछ नए सितारे उभरकर सामने आए हैं। इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है और बड़े खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं ऐसे 3 उभरते सितारों के बारे में जिन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया।
- मानव सुथार (Manav Suthar)
राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मे मानव सुथार ने इंडिया-सी की ओर से खेलते हुए इंडिया-डी के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। 22 वर्षीय इस बाएं हाथ के स्पिनर ने मैच की पहली पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा। दूसरी पारी में 19.1 ओवर में उन्होंने 49 रन देकर सात विकेट लिए, जिनमें देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत और अक्षर पटेल जैसे प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट भी शामिल है। मानव के इस शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उनपर अच्छी बोली लग सकती है।
- मुशीर खान (Musheer Khan)
आजमगढ़ में जन्में मुशीर खान ने इंडिया-बी की तरफ से खेलते हुए पहले ही मैच में शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी है। उन्होंने 373 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 181 रनों की शानदार पारी खेली। मुशीर एक ऐसे ऑलराउंडर हैं जो बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं, जिससे वह किसी भी टीम के लिए बहुमूल्य खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वह अपने भाई सरफराज खान की तरह अपनी तकनीकी निपुणता और धैर्य के लिए जाने जाते हैं। मुशीर ने अपनी इस पारी के बाद आईपीएल में खेलने की इच्छा भी जाहिर की है।
- सारांश जैन (Saransh Jain)
इंदौर के रहने वाले सारांश जैन ने इंडिया-डी की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 6 विकेट चटकाए। सारांश जैन एक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उनका अभी तक घरेलू क्रिकेट में बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन आईपीएल में ऐसे खिलाड़ियों की मांग रहती है जो छिपी हुई प्रतिभा हों और बड़े मंच पर चमकने का माद्दा रखते हों। इसी वजह से गुमनाम से दिखने वाले सारांश आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिख सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक