स्पोर्ट्स डेस्क- वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, इस टीम का चयन सोमवार को ही कर दिया गया था और खिलाड़ियों के नाम का ऐलान भी सोमवार को ही कर दिया गया था।लेकिन आज  बुधवार को 3 और खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है लेकिन ये खिलाड़ी स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए हैं। मतलब साफ है कि ये खिलाड़ी तभी वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं जब 15 सदस्यीय टीम से कोई खिलाड़ी चोटिल होगा।

जिन तीन खिलाड़ियों को इस टीम में चुना गया है उनमें रिषभ पंत, अंबाती रायुडू और नवदीप सैनी हैं।अगर कोई बल्लेबाज चोटिल होता है, तो उनकी जगह पर रिषभ पंत और अंबाती रायुडू में से किसी को चुना जाएगा, और अगर कोई गेंदबाज चोटिल होता है तो नवदीप सैनी को चुना जाएगा।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के लिए जो 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है उसके बाद क्रिकेट के जानकारों की अलग-अलग राय आ रही है, इस 15 सदस्यीय टीम में रिषभ पंत और अंबाती रायुडू को टीम में न चुने जाने को लेकर भी कुछ आलोचक आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ रिषभ पंत को टीम से बाहर कर दिनेश कार्तिक को टीम में लेने पर हैरानी भी जता रहे हैं।