स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. दुनियाभर में अभी भी इसके मरीजों की संख्या में गिरावट देखऩे को नहीं मिल रही है. भारत समेत बांग्लादेश, पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर है. पाकिस्तान से अभी हाल ही में क्रिकेटर शाहिद आफरीदी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और अब बांग्लादेश क्रिकेट में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है.
दरअसल बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और दो अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटर नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल भी कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.36 साल के मशरफे मुर्तजा पिछले कुछ दिन से कथित तौर पर अस्वस्थ्य चल रहे थे और फिर उसके बाद उनकी कोरोना जां की गई, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हालांकि मशरफे मुर्तजा फिलहाल अभी अपने घर में सेल्फ आइसोलेशल पर हैं.
मुर्तजा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि आज मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ, जिसका नतीजा पॉजिटिव ही रहा, सभी मेरे जल्दी ठीक होने की दुआ करें. मुर्तजा ने आगे लिखा है कि अब संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है, हमें और एहतियात बरतने की जरूरत होगी, घरो में रहकर और जरूरी एहतियात बरतनी होगी, घरों पर रहें और जरूरी नहीं होने पर घर से बाहर न निकलें. मैं अपने प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं, हमें घबराने की बजाय इस बीमारी को लेकर जागरुकता पैदा करने की जरूरत है.