रायपुर- राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में तीन नये विश्वविद्यालयों को मंजूरी देने जा रही है.इन विश्वविद्यालयों को मंजूरी देने संबंधी विधेयक आज विधानसभा में प्रस्तुत कर दिया गया,जिन पर सोमवार को सदन में चर्चा और पारित किया जाना संभावित है.इन निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में निजी विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़ जायेगी.
जिन विश्वविद्यालय को मंजूरी देने की तैयारी है उनमें ए ए एफ टी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स माठ खरोरा, श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी धनेली और महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी मंगला बिलासपुर शामिल हैं।
विश्वविद्यालयों को मंजूरी देने वाली विधेयक के अलावा आज एक और विधेयक विधानसभा में पेश किया गया.यह विधेयक छत्तीसगढ़ अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन विधेयक है. इसमें अधिवक्ता कल्याण निधि स्टाम्प की कीमत निचली अदालतों में 10 रुपए से 25 रुपए और उच्च न्यायालय में 25 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए करने का प्रावधान किया गया है.